top of page

उप्र में दो आईपीएस का तबादला, अंकित मित्तल बने गोंडा के पुलिस अधीक्षक

  • mankapurpost
  • Jul 11, 2023
  • 1 min read

गोंडा। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के स्थान पर आईपीएस अंकित मित्तल (IPS Ankit Mittal) को तैनाती दी गई है।उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दो ट्रांसफर हुए है।

ree

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर हटा दिया गया है। आकाश तोमर की जगह पर आईपीएस अंकित मित्तल (IPS Ankit Mittal) को तैनात किया गया है। आईपीएस अंकित मित्तल सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली में तैनात थे।

ree

गोण्डा जिले में करीब एक वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत होने पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का तबादला (Transfer) कर दिया गया उनकी जगह अब जिले की कमान अंकित मित्तल को सौंपी गई है। बता दें कि 8वीं पी ए सी वाहिनी में तैनात रहे अंकित मित्तल को हटाकर गोण्डा भेजा गया है तो उनकी जगह आई पी एस अधिकारी आकाश तोमर को इसी पद पर बरेली भेजा गया है। इससे पहले हुई थी एसपी और एसएसपी की अदला बदली इसके पहले सोमवार को एटा और फतेहपुर के एसपी और एसएसपी की अदला बदली की गई थी। फतेहपुर के एसपी राजेश कुमार सिंह को एटा का एसएसपी बनाया गया था जबकि एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का एसपी बनाया गया।

Comments


Post: Blog2_Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Mankapur Gonda Uttar Pradesh

  • Twitter
  • Facebook
  • Instagram
  • YouTube

©2023 by Mankapur Post. Proudly created with Wix.com & Mankapur post is all right reserved

bottom of page