top of page

फिल्म आदिपुरुष को लेकर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, क्या बैन होगी फिल्म?

  • mankapurpost
  • Jun 29, 2023
  • 1 min read

ree

फिल्म 'आदिपुरुष' अपने रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई थी. इस फिल्म पर बैन लगाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस फिल्म पर तीखी टिप्पणी करते हुए निर्माताओं को जमकर फटकार लगाई और कहा कि रामायण के पात्रों को बड़े ही शर्मनाक तरीके से दिखाया गया है. हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर अभी आप कुरान पर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री बनाए और उसमें गलत गथ्य दिखाइए तों क्या आप सोच सकते हैं कि क्या हो जाएगा? आपको अंदाजा भी है कि उससे किस तरह की कानूनी समस्या खड़ी हो जाएगी? 'आदिपुरूष' पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को कहा कि रामायण, कुरान या बाइबिल पर विवादित फिल्में बनाई ही क्यों जाती हैं, जो लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं. जस्टिस राजेश सिंह चौहान और जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह की अवकाशकालीन पीठ ने कहा, 'मान लीजिए, कुरान पर एक छोटी डॉक्यूमेंट्री बनायी जाती. क्या आप सोच सकते हैं कि उससे किस प्रकार कानून व्यवस्था की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती? लेकिन हिंदुओं की सहिष्णुता के कारण ही चीजें फिल्मकारों की भयंकर भूलों के बाद भी विद्रूप रूप नहीं लेती हैं।

 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Mankapur Gonda Uttar Pradesh

  • Twitter
  • Facebook
  • Instagram
  • YouTube

©2023 by Mankapur Post. Proudly created with Wix.com & Mankapur post is all right reserved

bottom of page