पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश,जहाँ किसानों में खुशी की लहर, वही व्यापारी हुए मायूस!
- mankapurpost
- Jul 1, 2023
- 1 min read

मनकापुर पोस्ट। बीते दो दिन से लगभग पूरे उत्तर प्रदेश व आस पास के अन्य राज्यों में हो रही लगातार बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। वहीं मानसून का इंतजार कर रहे किसानों में खुशी की लहर सा देखने को मिला, मौसम के आने के साथ ही यह समय खरीफ की फसल (धान)को रोपने का भी है। वही दूसरी ओर व्यापारी वर्ग के लिए यह लगातार बारिश सरदर्द बन गया है, बाजार ठप है कुछ दूकान बंद हैं और कुछ खुली है तो ग्रहक ही नहीं आ रहें।
बारिश कभी थोड़ी देर के लिए रुकती है तो थोड़ा बहुत हलचल भी देखने को भी मिलता है।
Comments